Cherreads

Chapter 8 - New Entry

अब तक

राज रूम पर आकर गुस्से में सब सामान तहस नहस कर देता है, जब राजीव और सुनील आते है। तब रूम की हालत देख चौंक जाते हैं। और रूम ठीक करते हैं।

तभी राजीव को दीप्ति का कॉल आता है। और वो राज के बारे में पूछती है। तब राजीव सब बताता है। राजीव दीति से पूछता है, कि उसकी राधा से बात हुए तब दीप्ति बताती है। कि वो राधा के घर गई थी पर वो वहाँ पर नही थी। उसको कई कॉल किये पर उठाये नही।

तब तीनों मिलने का प्लान बनाते है, और राज और राधा को वापस मिलाने का प्लान बनाने का सोचते है।और फिर दीप्ति कॉल काट देती है। और सो जाती है।

राधा सोने की कोशिश करती है। पर उसके दिमाग में प्रिया की कई हुई बाते चल रही होती है। और वो सोचती है। अगले दिन वो पता करेगी अगर वो सब होगा तो वो दीप्ति से रिश्ता तोड़ देगी

अगले दिन और एक राजीव सुनील और दीप्ति मिलते है। और एक प्लान बनाते है दीप्ति राधा से झूठ बोल मिलने बुलाती है। और राजीव और सुनील राज को समझा कर राधा से माफी मागते को कहते है। और राज मान जाता है।

कुछ देर में राधा आती है। तब दीप्ति राधा को भी थोडा समझाने लगती है। जिससे राधा को गुस्सा आने लगता है, तभी वहाँ पर राज आ जाता है. और राधा को आवाज देता है और उससे माफी मागता है।

तब राधा गुस्से में मना कर देती है और दीप्ति पर चिलाती है। और जो जो प्रिया ने उसे बोला था वो सब कह देती है। दीप्ति उसे समझाने की कोशिश करती पर वो नहीं मानती है। अब दीप्ति को भी गुस्सा आ जाता है।

दीप्ति राज और राधा तीनो निकल जाते है। और दीप्ति गुस्से मे अपने घर चली जाती है। राज गुस्से में अपने रूम चला जाता है। अब वहा राजीव और सुनील रह जाते है और बाद में वो राज को समभालने के लिए चले जाते हैं।

राधा वहाँ से निकल जाती है। और प्रिया को कॉल करती है। और उसे मिलने बुलाती है।

अब आगे

राधा दिया का वेट कर रही होती है। थोडी देर बाद वहाँ पर प्रिया आती है, और पूछती है। इतना जल्दी में क्यों बुलाया है और आज भी इतने गुस्से में हो क्या बात हुई है।

उसकी बात सुन राधा उस से कहती है। आप दीप्ति ने कॉल किया था और मुझे झुठ बोल कर मिलने था। जब मै वहा गई थी तो वो मुझे समझाने लगी वो चाहती थी कि मै उस राज से माफी मांग लु और उसे माफ कर दु।

प्रिया पूछती है। तो तुमने उस राज को माफ कर दिया क्या ? तब राधा ना बोलती है जिसे सुन प्रिया राधा को दीप्ति के खिलाफ ओर भड़काने लग जाती है।

मैंने तो तुमने पहले ही कहा था कि वो दीप्ति तुम्हारी फिकर नही करती है। उसे तुम से कोई लेना देना नहीं है उस के Bf ने बोला होगा उस से की वो तुम्हे और राज को वापस मिलवा दे ताकि तुम फिर उसी तरह जिंदगी काटो।

उस की ये बात सुन राधा को दीप्ति पर ओर गुस्सा आता है और वो कहती है प्रिया वो मेरी बचपन की फ्रेंड होकर भी ऐसा कैसे कर सकती हो। आज से उसकी और मेरी दोस्ती खतम ।

उसकी ये बात सुन प्रिया के चेहरे पर एक ऐविल स्माइल आ जाती है। और वो मन में कहती है, दीप्ति तुम्हारा पन्ना भी कट गया, अब कोई नही रहा गैरे काग में टांग अडाने वाला ना तुम और ना वो राज ।

फिर वो राधा से कहती है तुम चिंता क्यों करती है, छोडो ऐसी फ्रेंड को मैं हु ना तुम्हारी फ्रेंड । तब राधा कहती है तुम थी तो मैं बचा गई वरना वो दीप्ति मेरी जिंदगी बर्बाद करा देती उस राज के साथ।

तब प्रिया उस से कहती है तुम इन सब को छोड़ो और शाम को रेडी होकर मेरे साथ चलना तुम्हे किसी से मिलवाना है। राधा उसे हा बोल देती है। और वहाँ से घर के लिए निकल जाती है।

राधा के जाते ही प्रिया किसी को कॉल करती है, कुछ रिंग के बाद कॉल पिक होता है. और सामाने से आजाव आती है। हाँ बोलो काम हो गया क्या ? उसकी बात सुन प्रिया कहती है। काम हो गया है और शाम को मै उसे लेकर आ रही है तुम पैसे तैयार रखना।

सामने से आवाज आती है तुम्हें तुम्हारे पैसे मिल जायेगे और ध्यान रखना के उसे ये पता न चले के ये हमारा प्लान था वरना तुम तो जानती मै तुम्हारे साथ क्या करुगा उस की बात है।

उसकी सुन प्रिया डर जाती है। हा में जवाब देती है तभी सामने से आवाज आती है, शाम को 7 बजे शीश महल रेस्टोरेन्ट में आ जाना इन कहकर सामने वाला कॉल काट देता है। वो वहा से चली जाती है।

राधा अब तुम सिर्फ मेरी सिर्फ और सिर्फ अरुण गोयनका की। जब तुम्हें पहले देखा था तभी तुम से प्यार हो गया था। पर उस टाइम वो राज नाम का काटा गया जिसे मैंने निकाल किया।अब अगर कोई बीच में आया तो वो जान से आयेगा।

(चलिए आपको अमन गोयनका के बारे में बता देते हैं।)

अरूण गोयनका एक अट्रेक्टीव और उ‌दयपुर के सबसे अमीर परिवार गोयनका फैमिली का लड़का है। अरुण MLSU यूनिवर्सिटी मे ही पढ़ता है और वहा का स्टूडेंट लीडर है।

अरुण दिखने में अट्रैक्टिव और चार्मिग है जो 23 साल का है उस के पापा गोयनका इंडस्ट्री के ceo है और उसकी माँ एक सामाजिक कार्यकर्ता है

इसके साथ ही अरुण एक महत्वकांक्षी है जो अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

दीप्ति अपने घर गुस्से में आ जाती है और सीधा अपने रूम में चली जाती है और राधा की बातों को सोचती हुई कहती है राधा तुमने ये अच्छा नही किया तभी उसे राधा का प्रिया का नाम लेना याद आता है। और वो कहती है ये प्रिया बीच में आकर हम सब में दरार डाल रही है।

वो राधा को समझाने के लिए कॉल करती है। पर राधा ने उस के नम्बर Block कर दिये होते है अब दीप्ति को और गुस्सा आता है वो कहती है अब तुम्हे गड्डे‌ में गिरना है तो बेशक गिरो।

राज भी गुस्से में रूम पर आता है, और खुद से कहता है, राधा अब तुम्हे लड़ाई करनी है तो करो अब तुम सामने से माफी नहीं मांगोगी तब तक मैं भी माप नही करुगा।

तभी वहाँ सुनील और राजीव आते हैं और राज को समझाने लगते है पर राज उन्हें छुप करा कर रूम से निकल जाता हैं। वो वही रह जाते है।

तभी राजीव दीप्ति को कॉल करता है, दीप्ति कॉल उठाती है और गुस्से में कहती है, बोलो क्या हुआ तब राजीव उसे शांत करता है आौर पूछता है। राधा से कोई बात हुई।

दीप्ति गुस्सेे में बताती है कि राधा ने उसका No. Block कर दिया और मैें भी अब उस से कोई बात नहीं करने वाली है इतना बोल कर वो कॉल काट देती है।

राधा अपने घर आ जाती है, और तैयार होने लगती है। तभी उसका फोन बजता है, उसे प्रिया का कॉल आ रहा होता है कॉल पिक होते ही सामने से प्रिया बोलती है, शाम को 6 बजे मेरे पास भी आ जाना।

हमे 7 बजे मिलने जाना है, तब राधा पूछती पर किस से मिलने जाना है तब प्रिया कहती है तुम इतने सवाल मत पूछ और रेडी होकर यहा आ जाओ। मै जिससे तुझे मिला रही हुँ उससे मिलकर तुम्हें अच्छा लगेगा।

अच्छा ठीक है तुम बोल रही है। तो अच्छा ही लगेगा। वो तो है, आखिर में मिलवा रही हूँ। उस से मिल कर तेरी लाइफ की सारी प्रोबलम खतम हो जायेगी। अब तैयार हो कर जल्दी आ। और प्रिया कॉल काट देती है।

कुछ देर में राधा रेडी होकर प्रिया से मिलने निकल जाती है राधा नेआज ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है और हल्का मेक-अप किया है जिसमे वो बहुत खुबसुरत लग रही है।

थोडी देर में वो प्रिया के पास होती है। और वो दोनो शीश महल रेस्ट्रोरेन्ट के लिए निकल जाते है कुछ देर में वो उस रेस्ट्रोरेन्ट के गेट पर होते हैं।

गेट पर पहुंच कर दोनो का इंतजार कर रहे होते है तभी वहाँ पर एक मर्सिडीज आकर रुकती है और उसमें से अरुण गोयनका ऊतरता है। प्रिया उसे हैलो कहती है, और राधा को उस से मिलवाते हुए कहती है।

राधा तुम इन से मिलो यें है अरुण गोयनका इस शहर की सबसे अमीर परिवार गोयनका फैमिली के मेम्बर में से एक है।

तब दोनों एक- दूसरे को ग्रिड करते है। और तीनो अन्दर चले जाते हैं।

आखिर क्यो मिलवाने लाई है प्रिया राधा को अरुण से ? क्या होगा राधा और अरुण के मिलने पर ? क्या राज को ये सब पता चल पायेगा ? क्या करेगा राज जब ये सब पता चलेगा उसे तब ?

इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए पढ़तेे रहिए "Pyar Aur Power"

।। हर हर महादेव।।

More Chapters