Cherreads

Chapter 3 - shak

अब तक

 

कहानी में हमने अब तक देखा के राज और राधा दोनो मिलने का प्लान फिर सन्डे को मिलते है । 

 

जब दोनो मिलते है । तो आपस मे बाते कर रहे होते है तब राज इस याद मे खो जाता है के वो और राधा दोनो किस तरह मिले थे। 

 

 

जब राधा की तरफ देखती है जब राज को किसी सोच मे खोया देख कर उस उसकी सोच से जगाते हुए पूछती है के कहा खो गए तब राज उस बताता है के वो इस याद मे खो गया के वो दोनों किस तरह मिले थे।

 

 

अब आगे

 

राज राधा को याद कराते हुए कहता है । राधा तुम्हे याद है जब हमने बाते करना स्टार्ट किया तथा तब तुमने अपने भाई की ID से मुझे मैसेज किया था

 

तब राधा हाँ मे सिर हिलाते हुए कहती है । हाँ उस टाइम मेरे पास अपना फोन नहीं था और उस टाइम मेरे साथ वो सब हुआ था इसलिए मैं इमोशनल थी । इसलिए मैने कई नये फ्रेंड बनाते लिए ऐसा किया था। 

 

 

और जब मैने तुम्हे मैसेज किया तब मुझे तुमसे बात करके अच्छा लगा था इसलिए मैंने तुमसे बात करना चालू रखा ।

 

तब राज उससे मजाक करते हुए कहता है अगर तुम्हे मुझसे बात करते हुए अच्छा नही लगता तो राज की बात सुन राधा मजाक करते हुए कहती है । अगर बात करके अच्छा नही लगता तो मैं किसी और से बात करती ।

 

 

उसकी बात सुन राज गुस्सा हो जाता है । तब राधा हसते हुए कहती है । अरे मैं मजाक कर रही थी । और राज को मनाते हुए कहती है ।

 

 

जब मैंने तुमसे पहली बार बात की थी तभी ही अच्छे लग गये और क्यो इन फालतु बातो में ध्यान दे रहे हो मैं तो अब तुम्हारे साथ ही हु ना ।

 

 

तब राज राधा को देखते हुए कहता है तुम्हें पता है मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ तुम मेरी दुनिया हो समझी । मैं तुम्हारे बिना नही रह सकता हु समझी। 

 

राधा मुस्कराते हुए कहती है । राज मुझे पता है कि तुम मुझसे कितना प्यार करते हो। मै ये भी जानती हूँ के तुम मेरे बिना नही रह सकते हो ।

 

 

मैं भी तो तुमसे बहुत प्यार करती हुँ। तुम्हे पता नही है कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते हो जितना प्यार तुम मुझसे करते हो उतना प्यार मे भी तुमसे करती हुँ । मै भी तुम्हरे बिना नही रह सकती हु। 

 

 

राज मुस्कराते हुए कहता है । जान तुम बस ऐसे ही जिंदगी भर मेरे साथ रहना और कभी मेरा साथ मत छोड़ना । 

राधा जवाब देते हुए कहती है तुम चिंता मत करो मे हमेशा तुम्हारे साथ रहूगी कभी तुम्हारा साथ नहीं छोडुगी।

तब उसकी बात सुन के राज मुस्कारा देता है।

 

राज राधा से पूछता है तुमने अब आगे का क्या सोचा है। अपने घरवालो से हमारे बारे में बात करने को बोला था तो तुमने की घर पर बात करने कोशीश की हमारे बारे मे बताने की। 

उसकी बात सुन राधा घबराह जाती है। और अपनी घबराहट को छुपाते हुए कहती है। अभी मैंने घर पर कुछ नहीं बताया है। राज उसके उबचानक बदले व्यवहार को देखकर सोच में पढ जाता है। लेकिन उस से कुछ कहता नही हैं। 

 

तभी राधा का फोन बजता है। जब राज की नजर उसके फोन पर पड़ती है। तो उस पर caller id पर प्रिया लिखा होता है जिसे देख राजा चौक जाता है।।

 

 प्रिया राधा की क्लासमैट है जो राधा की साथ पढ़ती है। पर प्रिया अच्छी लड़की नही उस के बारे कई गलत बाते कॉलेज मे फैली हुई है। ये बाते जब राज को पता चलती है तो वो राधा को प्रिया से दुर रहने को कहता है। पर राधा उस टीम राधा की बात नही मानती है। पर राज उस समझाता है तो वो मान जाती है और राधा प्रिया से दूर हो जाती है। और कभी बात नही करती है।

 

पर आज अचानक जब राज प्रिया का कॉल देख कर वह चौक जाता है। और सोचने लगता है। आखिर क्यो कॉल किया है प्रिया ने।

 

तभी ही राज को राधा की कॉल पर बात करने की आवाज को सुनाई देती है। राधा बोल रही होती है हाँ में आ रही है इतना बोल कर राधा कॉल काट देती है 

 

तब राज राधा से जानबुझकर पूछता है। किसका कॉल आया थातब राधा झूठ बोलते हुए कहती है। घर से पापा का कॉल आया है। और वो घर बुला रहे है।

फिर राधा राज को bye बोल है वहाँ से निकल जाती है। तब राज को राधा पर शक होता है। उसे अब लगने लगता है। कि राधा उस से बहुत कुछ छुपा रही हो, और उसे धोखा दे रही है। अब उसे शक होने लगता है। के कुछ तो गड़बड़ है।

 

आखिर क्यो बुला रही है। प्रिया राधा को ? क्यों झूठ बोला राधा ने राज से? अब राज क्या करेगा ? क्या राज पता लगा पायेगा सच का?

इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए पढ़तेे रहिए "Pyar Aur Power" सिर्फ "Pocket Novel" पर।

 

 ।। हर हर महादेव ।। 

More Chapters