Cherreads

Chapter 2 - Chand lines

Dil k ehsas ko

Kalam ki taqat denge

Bhavnao k tufaan ko

Shabdon ki Awaaz se daawat denge

*आंसुओं का शायद इसीलिए ही कोई रंग नहीं होता, क्योंकि जब ये आते हैं तो कोई संग नहीं होता।*

*अच्छे सभी होते हैं,..*

*बस..*

*पहचान बुरे वक़्त में होती है.!*

*रिश्तों को तोड़ने के लिए गलतियों की जरूरत नहीं पड़ती.....!*

*स्वार्थ पूरा होते ही रिश्ता अपने आप टूट जाता है....!!*

*जय श्री राम

अच्छे रिश्ते को वादों और शर्तों की ज़रूरत नहीं होती , बस दो खूबसूरत लोग चाहिए एक निभा सके और दूसरा समझ सके!!

एक उमर के बाद

" तरक्की " नहीं "कर्मों "

की भरपाई शुरू होती हे

*आनंद वहा नहीं हैं, जहा धन मिले आनंद तो वहा हैं जहां मन मिले।*

*मनचाहा सबकुछ मिलने लगे तो ख्वाहिश किसकी करेंगे, कुछ अधूरे सपने ही तो जीना सिखाते हैं।*

*एक गलती आपका अनुभव बढ़ा देती है और एक अनुभव आपकी अनेक गलतियां कम कर देता है!*

ज्ञान एक ऐसा फूल है जो जितना खिलता है ,

उतनी ही खुश्बू देता है।

*दिखावे के जमाने में*

*अजीब सा फितूर है*

*मिट्टी के लोगों में*

*कागज सा गुरूर है*

*सच्चा इंसान धोखा खाकर भी यही सोचता है कि शायद मैं ही गलत हूं, लेकिन झूठा इंसान धोखा देकर भी खुद को ही सही मानता है!*

सच्चे कर्म से बढ़कर कोई पूजा नहीं, और झूठे कर्म से बढ़कर कोई पाप नहीं। मनुष्य का न्याय उसके कर्मों से होता है, न कि वचन या वस्त्रों से।

*अक्सर लोग आपसे बहुत कुछ चाहते है पर अजीब ये है कि वो आपको नहीं चाहते* l

More Chapters